पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले में लगभग तीन माह बाद फिर कोरोना ने दस्तक दे है। जिले में आईटीबीपी जवान समेत दो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरोना संक्रमण के दो मामले मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है।गुरुवार को पंजाब से आया आईटीबीपी का जवान एंटीजन जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया। संक्रमित जवान को जिला अस्पताल में आइसोलेट किया गया है। सीएमओ डॉ. एचएस ह्यांकी ने बताया कि जवान की हालत सामान्य है, फिलहाल उसे जिला अस्पताल में कोविड कक्ष में रखा गया है। विभाग ने एहतियात के तौर पर जवान के संपर्क में आए लोगों के सैंपल भी कोरोना जांच के लिए लिए थे, जो सभी निगेटिव आए हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली से कुछ दिन पूर्व लौटा एक युवक भी कोरोना संक्रमित मिला है। 19 जून को एक युवक जांच रिपोर्ट में संक्रमित मिला था। युवक ने दिल्ली में अपनी कोरोना जांच कराई थी। उसे होम आइसोलेशन में रखा गया है। युवक के संपर्क में आए लोगों के सैंपल कोरोना जांच में लिए थे। फिलहाल सभी जांचें निगेटिव आई हैं। विभाग लगातार युवक के संपर्क में है। उसे आइसोलेशन पूरा होने तक घर पर ही रहने की सलाह दी गई है।