पिथौरागढ़। खाद्य सुरक्षा विभाग और नगर पालिका ने नगर के मीट मांस की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आठ मांस विक्रेताओं का गंदगी मिलने पर चालान किया गया और 25 किलो खराब मांस को नष्ट किया गया।

इस दौरान नगर पालिका ने एक व्यापारी का प्लास्टिक की पन्नियां इस्तेमाल करने पर चालान भी किया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके शर्मा ने कहा कि मांस व्यापारियों को मीट को ढककर रखने और दुकान में साफ-सफाई बनाए रखने, बासी मांस न बेचने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन नहीं करने वाले व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी, अर्जुन भाटिया आदि मौजूद रहे।