पिथौरागढ़। जाजरदेवल थाना पुलिस ने नाबालिग को वाहन चलाते पकड़ा। पुलिस ने नाबालिग के अभिभावक का 25 हजार रुपये का चालान किया है। इसके अलावा जिले भर में पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 77 लोगों का चालान कर छह वाहन सीज किए गए।
जाजरदेवल पुलिस ने थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी वड्डा जसवीर सिंह ने पुलिस टीम के साथ अभियान चलाया। वड्डा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक स्कूटी चलाने वाला नाबालिग निकला। पुलिस ने अभिभावकों को बुलाकर धारा 3/4/181/199ए/207 एमवी एक्ट में 25000 रुपये का चालान कर वाहन को सीज किया। इसके अतिरिक्त निरीक्षक यातायात प्रताप सिंह नेगी और थाना प्रभारियों ने चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 77 लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई करते हुए छह वाहनों को सीज किया गया।एसपी लोकेश्वर सिंह ने लोगों से अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न देने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि जो भी यातायात नियमों का उल्लंघन करता पकड़ा जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।