पिथौरागढ़। कनालीछीना थाना पुलिस ने स्कूटर चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 10 जून को सिरोली गांव निवासी लाल सिंह सिरौला ने कनालीछीना थाने में तहरीर दी कि उनका स्कूटर संख्या यूपी 03यूपी3118 एसबीआई बैंक के पास से गायब हो गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 379 में मुकदमा पंजीकृत किया। थानाध्यक्ष कनालीछीना मनोज धौनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने स्कूटर चोरी के आरोपी आनंद दिगारी निवासी कंडाली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल राकेश राणा, दिनेश शामिल रहे।