धारचूला. शराब की अधिकृत दुकान में कई समय से ओवर रेटिंग की शिकायत स्थानीय लोगों के द्वारा प्रशासन से की जा रही थी। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी नंदन कुमार के द्वारा अधिकृत शराब की दुकान में छापेमारी की कार्रवाई की गई। जिसमें रेट लिस्ट, बिलिंग की व्यवस्था नहीं होना, ओवर रेटिंग,2 दिन पूर्व की सीसीटीवी फुटेज नहीं दिखा पाने तथा स्टॉक में भी अंतर पाया गया। उप जिलाधिकारी नंदन कुमार ने बताया कि अनियमितताओं पर चालान की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही शनिवार से रेट लिस्ट लगाने बिलिंग की व्यवस्था करने के साथ ही सीसीटीवी को नियमित करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस दौरान कानूनगो राजेंद्र मेहता पटवारी सदर हुकुम सिंह धामी खीमानंद भट्ट महादेव भट्ट आदि मौजूद रहे।