पिथौरागढ़। नाबालिग बच्चों को वाहन देना अभिभावकों के लिए महंगा साबित हुआ। दो अलग-अलग मामलों में दो नाबालिगों को दोपहिया वाहन चलाते हुए पकड़कर पुलिस ने अभिभावकों के 25-25 हजार के चालान किए हैं।
थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रताप सिंह नेगी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी वड्डा जसवीर सिंह ने पुलिस टीम के साथ वड्डा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान वाहन संख्या यूके 05डी-4858 स्कूटी को रोका। स्कूटी को नाबालिग चला रहा था। पुलिस ने नाबालिग वाहन चालक के अभिभावकों को बुलाकर धारा- 3/4/181/129/194डी/199ए/207 एमबी एक्ट में 25000 रुपये का चालान कर वाहन को सीज किया।
उधर बेरीनाग में उपजिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला और थानाध्यक्ष हेम चंद्र तिवारी के नेतृत्व में संयुक्त रुप से चेकिंग अभियान चलाकर वाहन संख्या यूके06 एजेड4610 स्कूटी को रोका। स्कूटी को नाबालिग चला रहा था। पुलिस ने नाबालिग वाहन चालक के अभिभावकों को बुलाकर धारा- 3/4/181/199ए/207 एमबी एक्ट में 25000 रुपये का चालान किया।