पिथौरागढ़। गंगोलीहाट निवासी एक व्यक्ति से जन औषधि केंद्र खोलने के नाम पर हजारों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी को पुलिस ने साइबर सेल की मदद से उत्तर प्रदेश के प्रतापनगर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
विगत छह जून को गंगोलीहाट के पाली निवासी ललित पंत ने गंगोलीहाट थाने में तहरीर दी कि एक व्यक्ति ने जन औषधि केंद्र खोलने के नाम 32240 रुपये की धोखाधड़ी की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा-420 और 66डी आईटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया। एसपी लोकेश्वर सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया। संयुक्त टीम ने चौकी प्रभारी पनार दिनेश चंद्र के नेतृत्व में साइबर सेल की मदद से आरोपी रहीम खां निवासी दईया थाना भोजीपुरा बरेली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल एसओजी राजकुमार, राहुल रावत, साइबर सेल एसआई प्रियंका इजराल, विपिन ओली, मनोज कुमार, गीता पंवार शामिल रहे।