पिथौरागढ़। ‌पिथौरागढ़ नगर में अतिक्रमण हटाने के दौरान एक व्यापारी प्रशासन और पालिका की टीम के साथ उलझ गया। चालान नहीं भरने पर एसडीएम के निर्देश पर पालिका ने व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।

 शुक्रवार को एसडीएम सुंदर सिंह के नेतृत्व में पिथौरागढ़ गांधी चौक सहित विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाया। इस दौरान पॉलीथिन का इस्तेमाल और अतिक्रमण करने पर 26 व्यापारियों का 16200 रुपये का चालान किया। निरीक्षण के दौरान सुभाष चौक में एक बर्तन विक्रेता का अतिक्रमण पर दो हजार का चालान किया गया तो उसने  चालान की राशि देने से मना कर दिया। इसके बाद एसडीएम ने नगर पालिका के ईओ को व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए। ईओ दीपक गोस्वामी ने बताया कि व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। टीम में कर निरीक्षक प्रकाश पांडे, आशीष पुनेठा, विकास कुमार, रिंकू कुमार, होशियार थापा आदि शामिल रहे।