पिथौरागढ़। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को दल के पूर्व पदाधिकारी राकेश कुमार की जयंती के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन में बच्चों को अध्ययन सामग्री बांटी।

जिला मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कहा कि राकेश कुमार ने बचपन में माता-पिता के गुजरने के बाद शिक्षा जारी रखी। बुंगाछीना के सिल गांव से पिथौरागढ़ आकर उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन छाप छोड़ी। उन्होंने गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए कई सराहनीय कार्य किए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। इस मौके पर बजरंग दल के प्रांत सुरक्षा प्रमुख सोनम पांडे, धीरू वर्मा, पवन नाथ, पंकज, किरन प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित रहे।