पिथौरागढ़। धार्मिक स्थलों/पर्यटन स्थलों तथा सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करने, धूम्रपान करने तथा शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे “मिशन मर्यादा” अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा कुल 63 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गयी।     पर्यावरण व पर्यटन स्थल को दूषित करने वालों के विरुद्ध जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान निरंतर जारी रहेगा।