पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने पर ए व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और यातायात नियमों का उल्ल्घंन करने पर 78 वाहन चालकों का चालान किये गए जबकि पांच वाहन सीज किए।
थानाध्यक्ष गंगोलीहाट मदन सिंह बिष्ट द्वारा गंगोलीहाट क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान वाहन चालक, मनीष कुमार को शराब के नशे में वाहन चलाने पर एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया । इसी क्रम में प्रभारी यातायात निरीक्षक प्रताप सिंह नेगी के नेतृत्व में यातायात पुलिस व जनपद के समस्त थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 78 वाहन चालकों का चालान किया गया, जिसमें ओवरलोडिंग, बिना डी0एल0, बिना कागजात, दोपहिया वाहन में तीन सवारी बैठाने तथा शराब पीकर वाहन चलाने पर कुल- 05 वाहन सीज किये गये। अभियान आगे भी जारी रहेगा ।