पिथौरागढ़। सीएम बीएडीपी योजना के तहत कुमाऊँ मंडल विकास निगम द्वारा संचालित विकासखंड मूनाकोट के छात्रों का रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण आज तीसरे दिन भी जारी रहा। कुमाऊँ मंडल विकास निगम के प्रबंधक साहसिक पर्यटन दिनेश गुरुरानी ने कहा कि प्रातः छात्रों ने स्वच्छता अभियान चलाया। प्रार्थना, हिमालय बचाओ शपथ, राष्ट्रगान के बाद लगाए गए पौधों में पानी डाला गया। छात्रों द्वारा सरयू नदी में पेडलिंग, तैराकी, आपदा प्रबंधन की जानकारी ली गई। प्रशिक्षण रिवर गाइड राजेंद्र सिंह, रिवर गाइड पदम सिंह, अजय धामी, वेद प्रकाश भट्ट द्वारा दिया जा रहा है प्रशिक्षण में विकासखंड मूनाकोट के 19 छात्र भाग ले रहे हैं।