उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। जांच में आरोपियों का पाकिस्तानी कनेक्शन भी सामने आया है। दोनों काराची भी गए थे। साथ ही वहां के कुछ नंबरों पर लगातार बात भी कर रहे थे। एनआईए ने हत्या के दोनों आरोपी मोहम्मद रियाज और मोहम्मद गौस से पूछताछ के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अब इस मामले की जांच एनआईए ही करेगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार जांच में कई अहम जानकारियां सामने आईं हैं जो आरोपियों का पाकिस्तानी से कनेक्शन बता रही हैं। आरोपी रियाज और गौस कराची गई थे। वहां दोनों ने करीब 15 दिन की ट्रेनिंग भी ली थी। यह ट्रेनिंग 2014-15 में ली गई है। दोनों पाकिस्तान में दावत-ए-इस्लाम संगठन से भी जुड़े हुए थे। कराची से वापस आने के बाद दोनों आरोपी समाज के युवाओं को लगातार अपने धर्म के लिए कट्टर रहने के लिए भी भड़का रहे थे। उन्होंने एक व्हाट्स ग्रुप भी बनाया था जिसमें भड़काऊ वीडियो और मैसेज भेजकर युवाओं का ब्रेन वॉश किया जा रहा था।आरोपियों के मोबाइल फोन की जांच में एनआईए को करीब दस संदिग्ध नंबर मिले हैं। इनकी लोकेशन पाकिस्तान और भारत में आ रही है। इन नंबरों पर आरोपियों की लगातार बात भी हो रही थी। दोनों पाकिस्तान के एक मौलाना के भी संपर्क में थे। सीएम अशोक गहलोत ने भी आरोपियों के पाकिस्तान और अरब देशों से संपर्क में होने की बात कही है।