पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान एक नाबालिग वाहन चालक के वाहन को सीज करते हुए अभिभावक का 25,000/- रू0 का चालान किया। जबकि एक अन्य मामले में शराब के नशे में वाहन चलाने पर एक वाहन चालक को गिरफ्तार कर वाहन सीज। इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 69 वाहन चालकों का चालान किया। उप निरीक्षक किशोर पंत ने कोतवाली धारचूला क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK05D-1781 स्कूटी को रोका गया तो उक्त स्कूटी को नाबालिग द्वारा बिना डी0एल0/तीन सवारी/ओवर स्पीड/बिना रजिस्ट्रेशन के चलाया जा रहा था। नाबालिग वाहन चालक के अभिभावक को बुलाकर धारा- 3/4/128/181/184(C)/194(C)/199(A)/207 एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत 25,000/-रू का चालान कर वाहन को सीज किया गया। नाबालिग के अभिभावकों को भी सख्त निर्देश दिये गये कि वह अपने नाबालिग बच्चों को वाहन बिल्कुल भी ना दें। इसके अलावा एसआई किशोर पंत द्वारा वाहन चालक सुरेश राम निवासी- लिन्ठ्यूड़ा पिथौरागढ़ को शराब के नशे में वाहन चलाने पर एमवी एक्ट की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत गिरफ्तार करते हुए वाहन को सीज किया गया। निरीक्षक यातायात प्रताप सिंह नेगी ने यातायात पुलिस व जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अपने -अपने थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 69 वाहन चालकों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गई।