पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले के बंगापानी तहसील के घरूड़ी गांव तक जाने के लिए पुल तक नहीं है। गांव के लिए गोरी नदी में बनी गरारी पिछले साल आपदा में बह गई थी। ग्रामीणों ने अपने प्रयासों से अस्थाई गरारी बनाई थी उसी गरारी से जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर हैं। ग्रामीण अभी तक अपनी जिंदगी दांव में लगाकर आवाजाही कर रहे हैं जबकि 18 फ़रवरी 2022को गरारी काम शुरू किया गया था। अभी 5 माह बीतने के बाद भी गरारी का काम पूरा नहीं हुआ है। अब नदी का जलस्तर बहुत ही बढ़ गया है। जिस से लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस अस्थाई गरारी में आने जाने के दौरान कोई चूक हुई तो उफनाई गोरी नदी में समाने का खतरा बना है।
: देखें वीडीओ कैसे अपनी जिंदगी दांव में लगाकर आवाजाही कर रहे हैं ग्रामीण.