उदयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कन्हैया लाल के घर पहुंचकर परिजनों का हालचाल जाना और उन्हें 51 लाख रुपये का चेक सौंपा।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कन्हैया की हत्या जघन्य अपराध है। कहा कि इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गहलोत ने कहा कि यह दो धर्मों के बीच का झगड़ा नहीं था। इस मामले में यूएपीए की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। एनआईए ने यह केस ले लिया है। अब एनआईए त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों केे जल्द सजा दिलवाए। विदित हो कि भाजपा से निलंबित नुपूर शर्मा के बयान का कथित रूप से समर्थन करने पर 28 जून को कन्हैया लाल की हत्या कर दी गई थी।