पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम पंचायत द्वालीसेरा को सांसद के माध्यम से गोद दिलाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है।
द्वालीसेरा निवासी डॉ.जगत सिंह कठायत द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि द्वालीसेरा गांव गोद लेने के सभी मानक पूरे करता है। सीमांत का यह गांव विकास की मुख्य धारा से आज भी नहीं जुड़ पाया है। राज्य और केंद्र सरकारों का सुविधाविहीन क्षेत्रों में विकास करना पहली वरीयता में है। उन्होंने पत्र में कहा कि गांव के हाल इसी से समझे जा सकते हैं कि ग्राम पंचायत की बैठक करने के लिए भी गांव में भवन तक उपलब्ध नहीं है। उनका कहना है कि सांसद के गोद लेने के बाद गांव का उचित रूप से विकास हो सकेगा और ग्रामीणों को जरूरी सुविधाओं का लाभ मिलेगा।