उदयपुर। राजस्थान सरकार ने उदयपुर के एसपी मनोज कुमार और आईजी हिंगलाज दान को हटा दिया है। अब विकास शर्मा उदयपुर के नए एसपी होंगे।इससे पहले राजस्थान सरकार ने लापरवाही के आरोप में उदयपुर के एएसआई को सस्पेंड कर दिया था। एएसआई भंवर लाल ने ही कन्हैयालाल की शिकायत पर समझौता कराया था। राजस्थान में आज शाम 5 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है। कन्हैयालाल की हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को हाई सिक्योरिटी वाली अजमेर जेल शिफ्ट कर दिया गया है।