हरिद्वार। शुक्रवार को उत्तरी हरिद्वार के परमार्थ घाट में एक संस्कृत का छात्र पानी के तेज बहाव में बह गया। पुलिस ने गोताखोरों के साथ मिलकर छात्र की तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया।
पुलिस के अनुसार 17 वर्षीय गुजरात निवासी रवि मिश्रा रामानुज विद्यालय में संस्कृत का छात्र है। शुक्रवार को रवि अपने साथियों के साथ परमार्थ घाट पर नहाने के लिए गया था। इस दौरान पानी का तेज बहाव आने के कारण गंगा में बह गया। सूचना मिलने पर सप्त ऋषि चौकी इंचार्ज प्रवीन रावत मौके पर पहुंचे और छात्र की ढूढ़खोज के लिए गोताखोर पुलिस को बुलाकर अभियान चलाया।