पिथौरागढ़। यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए जनपद पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 66 वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई। बिना डीएल के वाहन चलाने पर 01 वाहन सीज किया गया। पुलिस का कहना है यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चलाया गया यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।