पिथौरागढ़। गंगोलीहाट के ग्राम सभा पाली पोखरी निवासी महिला की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पाली के होशियार राम की पत्नी कमला देवी 48 वर्ष मंगलवार को अन्य महिलाओं के साथ घास काटने जंगल गई थी। घास काटते समय अचानक उसका पैर फिसलने से वह लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। सैकड़ों फीट गहरी पथरीली खाई में गिरने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर गंगोलीहाट थाना से प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र बिष्ट, एसआई नीलम मेहरा, कांस्टेबल नरेंद्र देऊपा, प्रियंका शाही ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला के चार बच्चे हैं, जिनमें से तीन की शादी हो चुकी है।