पिथौरागढ़। शहीद स्मारक कमेटी की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रहे चार लोगों को सम्मानित किया गया।
मंगलवार को शहीद स्मारक परिसर में आयोजित समारोह में नेहरू युवा केंद्र के अधिकारी ध्रुव डोगरा, मेजर अशोक कपूर, पूर्व सैनिक शमशेर सिंह महर, शिक्षक एवं लेखक राजेश मोहन उप्रेती को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। शहीद स्मारक कमेटी के अध्यक्ष एसपी गुलेरिया की अध्यक्षता और कैप्टन डीएस ठकुराठी के संचालन में आयोजित सम्मान समारोह में सूबेदार राजेंद्र लुंठी, सूबेदार गोविंद बिष्ट, सूबेदार भूपाल भट्ट, सूबेदार गोविंद पांडेय आदि उपस्थित थे।