पिथौरागढ़ टुडे 10 नवंबर
पिथौरागढ़। सेवानिवृत राजकीय पेंशनर्स संगठन की बैठक प्रेम बल्लभ जोशी की अध्यक्षता और सचिव डीएस भंडारी के संचालन में हुई। बैठक में 29 नवंबर को देहरादून में होने वाले प्रांतीय अधिवेशन में प्रतिभाग करने सहित विभिन्न मामलों को लेकर चर्चा हुई। अधिवेशन में भाग लेने के लिए छह सदस्यों ने अपनी सहमति दी।
बुधवार को नगरपालिका सभागार में आयोजित बैठक में प्रांतीय अधिवेशन के लिए एक हजार रुपये का अंशदान भेजने पर सहमति बनी। इसके अलावा आय व्यय विवरण प्रस्तुत किया गया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि 12 नवंबर को पिथौरागढ़ आ रहे प्रदेेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी पेंशनर्स की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष पीडी गुप्ता को अधिकारी कर्मचारी शिक्षक महासंघ का प्रांतीय संरक्षक मनोनीत करने पर जनपद कार्यकारिणी और पेंशनर्स की ओर से बधाई दी गई। अध्यक्ष जोशी ने कहा कि संगठन की अगली बैठक 21 नवंबर को की जाएगी। बैठक में दयानंद भट्ट, जगदीश थापा, कैलाश भट्ट, एलपी जोशी, पीडी भट्ट, जीबी नगरकोटी, चंद्रशेखर भट्ट, मनोहर सिंह खाती, सुभाष पांडे, अमरनाथ जुकरिया, प्रकाश चंद्र पांडेय, रवींद्र जोशी, सुभाष जोशी, एमसी मखोलिया, बीबी भट्ट, लक्ष्मण सिंह वल्दिया, कैलाश पुनेठा आदि पेंशनर्स उपस्थित थे।
ReplyForward |