पिथौरागढ़ टुडे 10 नवंबर
पिथौरागढ़। तृतीय स्वर्गीय प्रकाश पंत मेमोरियल बैडमिंटन प्रतियोगिता पिथौरागढ़ के बैडमिंटन एरीना भाटकोट में 11 से 14 नवंबर तक होगी। पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत की जयंती के अवसर पर इस बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे पंत फार्मेसी के स्वामी भूपेश पंत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 11 और 12 नवंबर को अंडर 11,13, 15 एवं 19 वर्ष के बालक-बालिकाओं की प्रतियोगिता होगी। 13 से 14 नवंबर तक ओपन वर्ग में 35 वर्ष से 45 वर्ष आयु वर्ग एवं मिक्स डबल की युगल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला बैडमिंटन एसोसिएशन और एजूकेशन बैडमिंटन क्लब के संयोजकत्व में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का उद्घाटन पिथौरागढ़ की विधायक चंद्रा पंत करेंगी।