पिथौरागढ़ टुडे 09नवंबर

पिथौरागढ़। सेवानिवृत शिक्षक एवं साहित्यकार डॉ.पीतांबर अवस्थी की कुमाऊंनी (सोरियाली) भाषा में लिखी पुस्तक बोध काथ् का विमोचन ज्ञान प्रकाश संस्कृत पुस्तकालय बजेटी में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य डीपी जोशी ने लेखक डॉ.अवस्थी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बोध काथ् पुस्तक सोरियाली भाषा को सीखने और समझने में मददगार साबित होगी। साथ ही विलुप्त होती भाषा बोली को इससे बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक बच्चों के लिए भी उपयोगी है।

विमोचन समारोह में उपस्थित शिक्षक राजेश मोहन उप्रेती ने कहा कि आठवीं अनुसूची में स्थान पाने के लिए कुमाऊंनी भाषा का निरंतर लेखन आवश्यक है। इस दिशा में डॉ.अवस्थी अच्छा योगदान दे रहे हैं। युवा कवि ललित शौर्य ने डॉ.अवस्थी की बोध काथ् पु‌स्तक को कुमाऊंनी पंचतंत्र की संज्ञा देते हुए कहा कि इस तरह की भाषा से सरल भाषा में बच्चों को अपनी दुदबोली के प्रति प्रेरित किया जा सकता है। शिक्षिका एवं साहित्यकार डॉ.आनंदी जोशी ने डॉ.अवस्थी की पूर्व में लिखी कुमाऊंनी पुस्तकें परछाई, खंडकाव्य पंचप्रिया, रोगनाशी जड़ी बूटियां का कुमाऊंनी भाषा में बड़ा महत्व बताया। इस अवसर पर मंजुला अवस्थी, चंद्रशेखर जोशी, आशा सौन, लक्ष्मी आर्या, हेमा थलाल, डॉ.दीप चौधरी, साहित्यकार दिनेश चंद्र भट्ट आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *