पिथौरागढ़ टुडे 09 नवंबर
धारचूला। अपनी बीमार मां से मिलने धारचूला आ रही युवती की पत्थर की चपेट में आकर खाई में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। दीपा महाविद्यालय बलुवाकोट में बीए अंतिम वर्ष में अध्ययनरत थी।
सुवा निवासी 25 वर्षीय दीपा बिष्ट सात नवंबर को गांव से धारचूला में उपचार करा रही अपनी मां से मिलने के लिए आ रही थी। निगालझाड़ी के पास पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। स्थानीय ग्रामीण रुकुम बिष्ट और हरीश बिष्ट ने बताया कि जब युवती धारचूला नहीं पहुंची तो उसके बाद परिजनों ने उसके दोस्तों और रिश्तेदारों से पूछताछ की। लेकिन कुछ जानकारी नहीं मिलने के बाद दुर्घटना की संभावनाओं को देखते हुए तलाशते हुए ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की। इसके बाद 300 मीटर गहरी खाई में युवती का शव मिला। आठ नवंबर को रात नौ बजे पोस्टमार्टम के लिए उसका शव सीएचसी धारचूला लाया गया। यहां चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। इस हादसे पर जिला पंचायत सदस्य सुरेश जेठा ने शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने प्रशासन से मृतक युवती के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।