नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में ईडी मंगलवार को फिर पूछताछ करेगी।
इस मामले में ईडी ने पहले 25 जुलाई को पेश होने के लिए कहा था लेकिन बाद में नया समन जारी कर 26 जुलाई को बुलाया है।
ईडी ने इससे पहले 21 जुलाई को उनसे लगभग सवा दो घंटे पूछताछ की थी। ईडी कांग्रेस द्वारा प्रवर्तित अखबार नेशनल हेराल्ड का मालिकाना हक रखने वाली यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रही है। ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस देश भर में प्रदर्शन करेगी।