पिथौरागढ़ टुडे 10नवंबर
पिथौरागढ़। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने तीन दिवसीय भ्रमण के तहत शुक्रवार को पिथौरागढ़ आ रहे हैं। जिलाधिकारी पिथौरागढ़ डा. आशीष चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री  12 नवम्बर, 2021 ( शुक्रवार ) को दिन में एक बजे नैनीसैनी एयरपोर्ट, पिथौरागढ़ पहुंचेंगे। इसके बाद वे 1:05 बजे नैनीसैनी एयरपोर्ट से कार द्वारा प्रस्थान कर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में 1:30 बजे  पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ भेंट वार्ता करेंगे। अपराह्न  2:10 बजे देव सिंह मैदान में पहुंचकर शरदोत्सव एवं विकास प्रदर्शनी 2021 का उद्घाटन करेंगे। अपरान्ह्न 3.10 बजे लोनिवि निरीक्षण भवन पिथौरागढ़ पहुचेंगे। विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के बाद लोनिवि निरीक्षण भवन में जनता मिलन कार्यक्रम एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ भेंट करेंगे।  5 बजे वरदानी मन्दिर बजेटी पहुचंकर वहां ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। 5.40 बजे 119 ब्रिग्रेड के कार्यालय भड़कटिया पहुंचेंगे। सेना के अधिकारियों के साथ बैठक में प्रतिभाग करने के बाद सायं 6:50 बजे 119 बिग्रेड भड़कटिया से कार द्वारा प्रस्थान कर सायं 7.10 बजे  विकास भवन पहुंचकर वहां सायं 8:15 बजे तक विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वन विश्राम गृह में रात्रि विश्राम करने के बाद शनिवार 13 नवम्बर को सुबह नौ बजे कार से 10:30 बजे अपने पैतृक गांव हड़खोला पहुंचकर  पारिवारिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।  शाम तीन बजे डीडीहाट महोत्सव  में प्रतिभाग करेंगे। रात्रि विश्राम पैतृक गांव हड़खोला में करेंगे।रविवार 14 नवम्बर को  सुबह 10.45 बजे हड़खोला हैलीपैड़ से हैलीकाॅप्टर द्वारा एसएसबी हैलीपैड जोग्यूड़ा 11:00 बजे पहुंचेंगे। सुबह 11:30 से 12:30 बजे तक जौलजीबी मेला एवं विकास प्रदर्शनी 2021 के उद्घाटन समारोह में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद सितारगंज के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री के तीन दिवसीय कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के साथ ही सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं। पिथौरागढ़ के देव सिंह मैदान में शरदोत्सव एवं विकास प्रदर्शनी के लिए स्टेज सहित अन्य तैयारी पूरी हो गई हैं। मैदान में चरखी और झूले भी लगाए गए हैं। शरदोत्सव के उद्घाटन अवसर पर शंखनाद कार्यक्रम प्रमुख आकर्षण का केंद्र होगा। रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम और दिन में स्कूली बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। उधर जौलजीबी में भी व्यापारिक मेले की तैयारियां पूरी हो गई हैं। मेला स्थल में प्रशासन ने दुकानों का आवंटन कर दिया गया है। कोरोना के कारण वर्ष 2020 में यह ऐतिहासिक मेला नहीं हो सका था। इस साल मेले के आयोजन को लेकर स्थानीय जनता सहित व्यापारियों में काफी उत्साह है।