धारचूला। धारचूला मुख्यालय से तीन किमी दूर टनकपुर- तवाघाट एनएच में गलाती पुल के समीप 75 वर्षीय महिला का शव मिला।
बृहस्पतिवार को स्थानीय लोगों ने पुलिस को गलाती पुल के पास एक अज्ञात महिला का शव पड़ा होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही एसआई हरजीत सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव को सीएचसी धारचूला में लाया गया। जहां मृतक महिला की शिनाख्त जयमती देवी पत्नी नैन राम निवासी फुलतड़ी के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार फूलमती कुछ समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ थी। चिकित्सकों पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।