पिथौरागढ़। बृहस्पतिवार को पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (एनएमओपीएस) पिथौरागढ़ के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र लुंठी की अध्यक्षता में संघ भवन में बैठक हुई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने एक अक्टूबर 2005 के बाद भर्ती होने वाले कार्मियों की पुरानी पेंशन बंद कर दी गई है। कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर देहरादून में 15 नवंबर को होने वाली रैली में जिले से 60 से अधिक कर्मचारी भागीदारी करेंगे। इस दौरान प्रांतीय कार्यकारिणी ने इंजीनियर प्रकाश जोशी (जिलाध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियरिंग महासंघ) को जिला सचिव मनोन‌ीत किया गया। बैठक में इंजीनियर प्रकाश जोशी का स्वागत किया गया। बैठक में ललित शर्मा, इंजी दिनेश जोशी, इंजी दिनेश पांडेय, नंद किशोर, मोहित बिष्ट, सौरभ चंद, गौरव पंत आदि मौजूद रहे।