पिथौरागढ़। मारपीट, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने के मामले में जाजरदेवल थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
दो नवंबर को एक व्यक्ति ने जाजरदेवल थाने में क्वीतड़ निवासी नरेंद्र सिंह के खिलाफ मां के साथ मारपीट, गाली- गलौच एवं जान से मारने की धमकी देते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए तहरीर सौंपी थी। इस मामले में पुलिस ने आईपीसी धारा 323/504/506 और एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेश पर थानाध्यक्ष जाजरदेवल कुलदीप सिंह के नेतृत्व में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी वड्डा एसआई जसवीर सिंह और कांस्टेबल सुरेश सिंह शामिल रहे।