पिथौरागढ़ टुडे 12 नवंबरडीडीहाट। डीडीहाट में पत्नी ने पति की चाकू से हत्या करने के बाद शव खाई में फैंक दिया। पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
डीडीहाट थाना पुलिस को फोन से छनपट्टा निवासी कुंदन सिंह धामी पुत्र दीवान सिंह धामी की दीवार से गिरने के कारण मौत होने की सूचना मिली।  सूचना पर कोतवाली डीडीहाट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक कुंदन सिंह के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के‌ लिए जिला अस्पताल  पिथौरागढ़ भेजा। 11 नवंबर को मृतक के भाई धन सिंह धामी ने डीडीहाट थाना पुलिस को तहरीर सौंपकर भाई की हत्या होने का शक जाहिर किया। तहरीर में कहा कि मृतक कुन्दन सिंह का अपनी पत्नी के साथ अकसर लड़ाई-झगड़ा होता रहता था और उसे संदेह है कि शायद उसके भाई कुंदन सिंह की हत्या उसकी पत्नी नीमा देवी ने की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने थाना डीडीहाट में आईपीसी की धारा- 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट हिमांशु पंत ने विवेचना के दौरान गवाहों के बयान लिए। साक्ष्य एकत्रित करने और मृतक की पत्नी नीमा देवी से पूछताछ में उसने आपसी लड़ाई झगड़े में अपने पति पर चाकू से वार करने की बात स्वीकार की। नीमा देवी के अनुसार चाकू से उसके पति के गले में चोट लगने से मौत हो गई थी। इस घटना के बाद डर के कारण उसने अपने पति की लाश को घर के पास की दीवार से नीचे फैंक दिया था। पुलिस ने पूछताछ के बाद महिला की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक चाकू और खून साफ किये हुए कपड़े, बोरा भी बरामद किया। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। मामले का खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट हिमांशु पंत, कांस्टेबल चंदन सिंह, महिला कांस्टेबल मनीषा सामंत, प्रदीप गिरी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *