पिथौरागढ़ टुडे 12 नवंबर

पिथौरागढ़। तीन दिवसीय पिथौरागढ़ भ्रमण पर आए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देव सिंह मैदान में आयोजित शरदोत्सव एवं विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ के मौके पर जिले में 34384.65 (तीन सौ तैतालीस करोड़ चौरासी लाख, पैंसठ हजार) की कुल 126 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

शुक्रवार को सीएम ने पिथौरागढ़ विधानसभा में 91.23 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन केएनयू जीआईसी के पुननिर्माण और खेल मैदान,179.38 लाख रुपये की लागत से एसडीएस जीआईसी में मीटिंग हाल, प्रयोगशाला एवं हाईटेक शौचालय, 40.50 लाख की लागत से निर्माणाधीन जीआईसी कुंडार में पुस्तकालय कक्ष और कंप्यूटर कक्ष ‌का निर्माण का शिलान्यास किया। उन्होंने 64.29 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन सुरेंद्र सिंह वल्दिया स्पोट्स स्टेडियम में शूटिंग रेंज सैड, 41.72 लाख की लागत से निर्माणाधीन डीएम कार्यालय भवन कार्यालय का सौंदर्यीकरण करने का शिलान्यास, 29.00 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र विण पिथौरागढ़ के नयेे हैचरी का निर्माण का शिलान्यास,256.73 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन पशु चिकित्सालय सदर में पाॅली क्लीनिक की स्थापना के कार्य का शिलान्यास, 315.34 लाख की लागत से निर्माणाधीन 13 जनपद 13 डेस्टिनेशन पर्यटन के विकास के कार्य का शिलान्यास, 342.09 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन पिथौरागढ़ के जिला चिकित्सालय में नौ चिकित्साधिकारियों के लिए ट्रांजिट हाॅस्टिल के निर्माण कार्य का शिलान्यास, 81.32 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन सीम सोलर पंपिंग पेयजल केंद्र पोषित के कार्य का शिलान्यास, 64.95 लाख की लागत से निर्माणाधीन सिलिंग्या सोलर पंपिंग पेयजल केंद्र पोषित के कार्य का शिलान्यास, 80.83 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन थरकोट सोलर पंपिंग पेयजल योजना के कार्य का शिलान्यास किया। 64.83 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन सिलौली सोलर पंपिंग पेयजल योजना केंद्र पोषित के कार्य का शिलान्यास किया। 42.48 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ़ के मर्सोलीभाट खतेड़ा मोटर मार्ग में डामरीकरण के कार्य का शिलान्यास किया। राज्य योजना में155.68 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन टनकपुर रोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग से टाला फगाली सड़क सुधारीकरण और डामरीकरण के कार्य का शिलान्यास किया। 38.33 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन सुकौली- गणकोट से रावलगांव मार्ग का निर्माण के कार्य का शिलान्यास किया। 130.14 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन विधानसभा मोस्टमानों से हलपाटी सड़क के सुधारीकरण के कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने 216.36 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन मोस्टमानों का ईको टूरिज्म के रूप में विकास कार्य का शिलान्यास, 763.77 लाख रुपये लागत से निर्माणाधीन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पिथौरागढ़ का मरम्मत के कार्य शिलान्यास, 98.21 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन देवतपुरचौड़ा लिफ्ट सिंचाई योजना कार्य का शिलान्यास किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने डीडीहाट के लिए 59.50 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन राज्य योजना में छड़नदेव- न्वाली सड़क से रूनड़ा सड़क नवनिर्माण कार्य का शिलान्यास किया। राज्य योजना में 116.08 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन डीडीहाट में बंदरलीमा हड़खोला मोटर मार्ग का नवनिर्माण कार्य का शिलान्यास, 88.19 लाख रुपये की लागत से डीडीहाट -छड़नदेव मलान काणाधार चमडुंगरी सड़क और पुल निर्माण का शिलान्यास किया। उन्होंने 54.81 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन नाघर कुमलता गंगासेरी सड़क नव निर्माण के कार्य का शिलान्यास किया। 42.57 लाख रुपये की लागत से कनालीछीना सड़क मार्ग से सतगढ़ तक सड़क का शिलान्यास किया। सीएम ने 58.49 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन मड़मानले दोबांस सड़क से धुरचू-कुनकू सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। उन्होंने 68.09 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन देवलथल चौखा टाना बमडोली सड़क संगरोड़ा होते हुए जूनियर हाई स्कूल बमडोली सड़क पुनः निर्माण और सुधारीकरण के कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने 73.20 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन सातशिलिंग थल मोटरमार्ग के रामकोट से पत्थरोली नव निर्माण के कार्य का शिलान्यास किया। 42.57 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन डीडीहाट के ग्राम पंचायत सतगढ़ धर्मशाला तक चार किमी सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। 95.12 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन डीडीहाट में बुंगाछीना धौनखोला रसैपाटा मोटरमार्ग का नव निर्माण के कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने 177.25 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन डीडीहाट में सुरौन उनपानी मोटरमार्ग में सुधारीकरण और डामरीकरण का कार्य का शिलान्यास। 112.94 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन पीपली से बगड़ीगांव सड़क में पुननिर्माण और सुधारीकरण के कार्य का शिलान्यास किया। 98.87 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन डीडीहाट से पीपली से द्वालीसेरा सड़क पुनः निर्माण, 180.55 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन डीडीहाट,छड़नदेव गैडाली चनोली पुननिर्माण और सुधारीकरण के कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने 76.86 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन डीडीहाट के हाट से जाख धौलेत सड़क सुधारीकरण के कार्य का शिलान्यास और 65.00 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन राजकीय पौधालय बडालू में फूड प्रोसोसिंग यूनिट का निर्माण के कार्य का शिलान्यास किया। सीएम 77.12 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन ग्राम ननपापो में हैलीपैड निर्माण के कार्य का शिलान्यास, 118.77 लाख की लागत से निर्माणाधीन राउमावि घसाड़ में विद्यालय भवन का निर्माण के कार्य का शिलान्यास। 236.16 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन तहसील कनालीछीना के अनावासीय भवनों का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। सीएम ने 2271.80 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन मड़मानले-बटुकेश्वर पंपिंग पेयजल योजना केंद्र पोषित का शिलान्यास, 213.96 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन कर्णप्रयाग अल्मोड़ा अस्कोट मोटरमार्ग 235.00 से मिर्थी तल्ली मोटरमार्ग के कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने 76.86 लाख की लागत से निर्माणाधीन हाट से जाख धौलेत मोटरमार्ग में सुधारीकरण का शिलान्यास। 95.1 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन डीडीहाट में मिनी स्टेडियम, झौलखेत मड़मानले का निर्माण का शिलान्यास किया। सीएम धामी ने गंगोलीहाट में 55.00 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन जीआईसी प्रेमनगर में साईस लैब, कम्प्यूटर लैब और आर्ट कक्ष का निर्माण कार्य का शिलान्यास। 63.77 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन जीआईसी कार्कीनगर में साइंस लैब, आर्ट कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष और शौचालय के निर्माण का शिलान्यास किया। उन्होंने 150.70 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन जीआईसी पुराना थल के निर्माण कार्य का शिलन्यास किया। 128.29 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन जीआईसी कार्कीनगर के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। 84.00 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन तहसील बेड़ीनाग के आवासीय,अनावासीय भवनों के निर्माण कार्य का शिलान्यास, 67.84 लाख की लागत से निर्माणाधीन गंगोलीहाट के राईआगर चौड़मन्या का शिलान्यास किया। उन्होंने 15.78 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन एससीपीएसपी में सानीखेत छलौड़ी सड़क सुधारीकरण, 73.41 लाख की लागत से माध्यमिक विद्यालय पांखू में प्रयोगशाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने 650.18 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन थर्प से बड़ेत बाफिला मोटर मार्ग स्टेज वन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने 701.07 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन बनकोट से ब्रुशखोली धारी धुमलाकोट स्टेज वन, 635.21 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन राइआगर भुलकी अध्याली मोटर मार्ग स्टेज-02 के निर्माण कार्य का शिलान्यास, 101.07 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन अमतड़ लिफ्ट सिंचाई योजना के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने 95.18 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन कर्णप्रयाग अल्मोड़ा किमी. 350.00 से चौकी मोटर के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने 86.97 लाख की लागत से निर्माणाधीन जीआईसी जुम्मा में साइंस लैब, कम्प्यूटर कक्ष का शिलान्यास, 132.90 लाख की लागत से निर्माणाधीन जीआईसी नाचनी में विद्यालय भवन का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। 113.14 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन जीआईसी मुनस्यारी का जीणोद्वारा कार्य का शिलान्यास किया। 101.24 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे गांव गुंजी, नाभी और कुटी में स्टोन कोबेल पाथ-वे का निर्माण का शिलान्यास किया। 28.76 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय मुनस्यारी में आवासीय भवन का निर्माण का शिलान्यास, 99.09 लाख की लागत से निर्माणाधीन थाना पांगला के प्रशासनिक भवन निर्माण का शिलान्यास किया। उन्होंने 25.00 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन मुनस्यारी तहसील में हिमालयी मां नन्दादेवी मरतोली मंदिर परिसर के निकट जनमिलन केंद्र और पर्यटक विश्राम हट का निर्माण के कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने 288.15 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन राज्य सेक्टर नाबार्ड के अंतर्गत विकासखंड मुनस्यारी में रामगंगा नदी से सुरक्षा के लिए सुदृढ़ीकरण की बाढ़ सुरक्षा प्रायोजना का शिलान्यास किया। 579.90 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन मालकोट से लोध मोटरमार्ग के कार्य का शिलान्यास किया। 80.00 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन राजकीय आर्युवेदिक चिकित्सालय पय्यापौड़ी का निर्माण का शिलान्यास और 98.19 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम तांकुल का निर्माण कार्य किये जाने का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ विधान सभा क्षेत्र की 59 योजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने 29.80 लाख रुपये की लागत से निर्मित एसडीएस जीआईसी पिथौरागढ़ में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष और पुस्तकालय, 41.97 लाख रुपये की लागत से निर्मित केएनयू जीआईसी पिथौरागढ़ में कम्प्यूटर कक्ष और बालिका शौचालय का निर्माण का लोकापर्ण किया। सीएम ने 16.43 लाख रुपये की लागत से निर्मित जिला अस्पताल में चिकित्सायल में ब्लड सैपरेशन यूनिट के निर्माण कार्य का लोकापर्ण किया। 6304.28 लाख रुपये की लागत से निर्मित बेस चिकित्सालय लिन्ठ्यूड़ा का निर्माण कार्य का लोकापर्ण किया। 17.32 लाख पैथोलोजी लैब,17.80 लाख रुपये की लागत से निर्मित बासकेट बाॅल कोर्ट का मरम्मत कार्य का लोकापर्ण किया। 208.75 लाख रुपये की लागत से निर्मित मिनी औद्योगिक आस्थना विण के स्थलीय विकास कार्य का लोकापर्ण किया। 297.95 लाख रुपये की लागत से बने झूलाघाट बडालू सड़क निर्माण का लोकापर्ण किया। 338.48 लाख की लागत से निर्मित राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में काॅमर्स ब्लाक का निर्माण का लोकापर्ण, 271.34 लाख से बने राजकीय महाविद्यालय मुवानी के भवन निर्माण का लोकापर्ण, 68.83 लाख से बने राजकीय आर्युवेदिक चिकित्सालय नाचनी का निर्माण का लोकापर्ण। 384.15 लाख से बने आरआईडीएफग्रामीण हाट का लोकापर्ण किया। 100.00 लाख की लागत से निर्मित पिथौरागढ़ शहर को पर्यटन शहर के रूप में विकसित किया जाने का कार्य का लोकापर्ण किया। 103.00 लाख से बने वीआईपी लाॅज और दर्शक दीर्घा का निर्माण का लोकापर्ण किया। 145.20 लाख से बनी सल्ला-रौतगढ़ सड़क और 30 मीटा स्टील गर्डर पुल का लोकापर्ण, 10.90 लाख चण्डाक ट्रैक के किनारें सोलर लाईटों की स्थापना का लोकापर्ण। 28.20 लाख रुपये की लागत से निर्मित बरदानी मन्दिर व्यू प्वाइंट एवं पार्क स्थापना कार्य का लोकापर्ण। 17.52 लाख की लागत से निर्मित इंदिरा पार्क, केमोओयू स्टेशन पिथौरागढ़ का विकास एवं सौन्दर्यीकरण का लोकापर्ण किया। 644.00 लाख से बने बेस चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन का लोकापर्ण किया। उन्होंने 1.50 लाख से बने जिला चिकित्सालय में आरसीटी मशीन का लोकापर्ण किया गया। सीएम ने गंगोलीहाट विधान सभा के लिए 265.76 लाख रुपये की लागत से बनी राईआगर, सेराघाट, सुकुल्याडी सड़क ‌का ‌लोकार्पण किया। उन्होंने 166.00 लाख रुपये बनी दशाईथल राईआगर मोटरमार्ग से ग्राम नाग मोटरमार्ग का लोकापर्ण किया। 71.15 लाख रुपये की लागत से निर्मित हाई स्कूल बुगली में आर्ट कक्ष और पुस्तकालय के कक्षा-कक्ष का निर्माण का लोकापर्ण किया। 95.94 लाख रुपये की लागत से जीआईसी दशाईथल गंगोलीहाट में भवन निर्माण का लोकापर्ण, 108.86 लाख की लागत से बने जीआईसी चहज का लोकापर्ण, 549.83 लाख से बने गंगोलीहाट पवाधार चोरपाल किमी, 12.00 से धराड़ी गानूरा मोटरमार्ग का लोकापर्ण, 299.42 लाख से बने धराड़ी नागचूला चोरपाल का लोकापर्ण किया। 146.99 लाख रुपये की लागत से निर्मित 36मीटर स्पान स्टील पुल का लोकापर्ण, 1149.42 लाख की लागत से निर्मित राज्य योजनान्तर्गत हलियाडोब से लछिमा-ओखरानी-नाचनी सड़क का लोकापर्ण, 253.78 लाख रुपये की लागत से निर्मित बैराट-बौगाड़ से बैराजुब्बर मोटरमार्ग का निर्माण का लोकापर्ण किया। सीएम ने 333.94 लाख रुपये से बने हलियाजाॅब-गराउं सड़क का लोकार्पण किया। सीएम ने डीडीहाट विस में 60 लाख की लागत से बने फाॅर्मर्स ट्रेनिंग सेंटर बड़ालू का लोकार्पण, 65.41 लाख से बने राजकीय ऐलोपैथिक चिकित्सालय आणागांव, 351.93 लाख की लागत से थल कस्बे की सुरक्षा के लिए बाढ़ सुरक्षा योजना का लोकार्पण किया। 297.95 लाख रुपये की लागत से निर्मित झूलाघाट सड़क में मल्ली बड़ालू सड़क, 271.74 लाख की लागत से निर्मित राजकीय महाविद्यालय मुवानी के भवन, 2328.97 लाख की लागत से निर्मित डीडीहाट पंपिंग पेयजल योजना, 142.16 लाख की लागत से निर्मित पमतोड़ी भांतड कुकरौली मसमोली मोटरमार्ग में मसमोली से तड़ीगांव तक मोटरमार्ग में डामरीकरण कार्य, 194.63 लाख की लागत से निर्मित सानदेव-चैबाटी से अटलगांव मोटर मार्ग प्रथम चरण, 683.67 लाख से निर्मित चैबाटी-बरमबचकुड़ी मोटरमार्ग स्टेज दो, 206.11 लाख की लागत से निर्मित बुंगाछीना-अलगड़ा सात किमी से कचना मोटरमार्ग स्टेज दो, 299.89 लाख की लागत से निर्मित धारचूला के विकासखंड मुनस्यारी के अंतर्गत गिनी बैंड से समकोट मोटरमार्ग के किमी 13 से डोकुला तक मोटरमार्ग का निर्माण, 469.57 लाख की लागत से निर्मित मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत धारचूला में नाचनी बांसबगड़ मोटरमार्ग के किमी तीन से बाथीगूठ सुंदरीनाग मोटरमार्ग का निर्माण कार्य, 434.09 लाख की लागत से निर्मित गोवर्षा-आणागांव मोटरमार्ग का अपग्रेडेशन, 419.21 लाख की लागत से निर्मित सानदेव-ननपापों मोटरमार्ग स्टेज दो, 116.08 लाख की लागत से निर्मित बंदरलीमा हड़खोला मोटरमार्ग का नव निर्माण कार्य स्टेज दो, 537.83 लाख की लागत से निर्मित बुंगाछीना-अलगड़ा-बसौर मोटरमार्ग अपग्रेडेशन का कार्य, 428.59 लाख की लागत से निर्मित पाली-ख्वांकोट मोटर मार्ग का अपग्रेडेशन के कार्य का लोकार्पण किया। विकासखंड धारचूला में 28.45 लाख की लागत से निर्मित चौंदास घाटी में छिपलाकेदार तीर्थ स्थल का विकास कार्य, 49.50 लाख की लागत से जीआईसी नाचनी में आर्ट एंड क्राफ्ट कक्ष, लाइब्रेरी एवं बालक व बालिका शौचालय निर्माण, 68.83 लाख की लागत से निर्मित 298.02 सन्यालगांव पेयजल योजना, 447.38 लाख की लागत से निर्मित धारचूला में काली नदी के दाये पार्श्व पर स्थित कुमाऊं स्काउट्स फेमिली परिसर मल्ला हाट की सुरक्षा बाढ़ सुरक्षा योजना के कार्य, 116.66 लाख की लागत से निर्मित फायर स्टेशन धारचूूला में उच्चीकरण के कार्य, 20 लाख रुपये की लागत से निर्मित स्टेडियम धारचूला में उच्चीकरण के कार्य, 469.57 लाख की लागत से निर्मित नाचनी बांसबगड़ मोटरमार्ग, आथीगुड सुंदरीनाग मोटरमार्ग का निर्माण कार्य, 24.26 लाख की लागत से निर्मित मुनस्यारी में हाईटेक शौचालय का निर्माण और 96.10 लाख की लागत से निर्मित मदकोट एवं सेरा गर्मपानी के श्रोतों के विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *