पिथौरागढ़ टुडे 13 नवंबर डीडीहाट। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा डीडीहाट जिले की घोषणा नहीं करने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम के काफिले को काले झंडे दिखाए। पुलिस ने काले झंडे दिखाने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। शनिवार को मुख्यमंत्री डीडीहाट महोत्सव का समापन करने रामलीला मैदान पहुंचे। कार्यक्रम से लौटने के दौरान जैसे ही उनके वाहनों का काफिला नगर से होकर ओगला के लिए गुजरा सड़क किनारे खड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर नारे लगाने शुरू कर दिए। इस तरह से अचानक मुख्यमंत्री के काफिले के बीच में आकर काले झंडे दिखाने से वहां तैनात पुलिस कर्मियों के हाथ पैर फूल गए। पुलिस ने काले झंडे दिखा रहे कांग्रेस कार्यकर्ता राजू बोरा, चंचल चौहान, गुलाब बोरा, गिरधर बोरा, राजेंद्र बोरा सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। |