पश्चिम बंगाल। कूचबिहार में कावड़ियों को ले जा रही एक पिकअप में करंट फैलने से 10 लोगों की मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां वैन में सवार 27 में से 16 लोगों को इलाज के लिए जलपाईगुड़ी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार वैन में डीजे सिस्टम के जनरेटर की वायरिंग के कारण करंट फैल गया था। यह घटना रात करीब 12 बजे मेखलीगंज पीएस के तहत धरला ब्रिज पर हुई। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह डीजे सिस्टम की वायरिंग के लिए लगाए गए जनरेटर से करंट फैलने के कारण हो सकता है। जनरेटर वाहन के पिछले हिस्से में लगाया गया था।