पिथौरागढ़ 16 नवंबर। जिला स्तरीय तृतीय स्व.प्रकाश पंत मेमोरियल बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न हो गई है। एकल वर्ग के फाइनल में पूरब सिंह कार्की और युगल वर्ग में रोहित पंत व शौर्य महर विजेता रहे।
प्रतियोगिता में ऐरीना इंडोर हॉल में विभिन्न वर्गों के फाइनल मुकाबले खेले गए। अंडर 11 आयु वर्ग के एकल बालक वर्ग में पूरब सिंह कार्की ने हर्षित वर्मा को पराजित किया। युगल वर्ग में रोहित पंत एवं शौर्य महर ने कार्तिक व केतन को, बालिका वर्ग में लक्षिक कन्याल ने दीपशिखा, युगल वर्ग में दिव्यांशी वर्मा एवं दिव्यांशी बोरा ने सना व अक्षिता को हराकर खिताब जीता। अंडर 15 एकल बालक वर्ग में हर्षित चंद ने आयुष्मान भट्ट, बालिका वर्ग में नेहा परिहार ने तान्या, युगल वर्ग में एंजेल पुनेड़ा एवं श्रेया ने ममता व देवांगी, बालक वर्ग में दिव्यांशु एवं राहुल ने गौरव व आर्यन को, अंडर 19 एकल बालक वर्ग में सचिन ने आयुष्मान को हराया। युगल वर्ग में आदित्य खर्कवाल एवं शुभम ने कैलाश व धर्मेंद्र को हराकर ट्रॉफी जीती। मिक्स डबल में भूपेश पंत और एंजेल ने मनोज वर्मा और समृद्धि को हराया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद अजय टम्टा, जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान, पालिकाध्यक्ष राजेंद्र रावत ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।