पिथौरागढ़ 15 नवंबर। गैस एजेंसी, शेयर मार्केट, इंश्योरेंस के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार किया है।
आठ जून को कोतवाली पिथौरागढ़ में धर्मेश जोशी और अन्य लोगों के खिलाफ शेयर मार्केट, गैस एजेंसी, इंश्योरेंस के नाम पर लाखों रुपये हड़पने और पैसा वापस मांगने पर उन्हें प्रताड़ित करने की तहरीर दी थी। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आईपीसी की धारा 420/406/506/120 बी और धार-3 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था। पुलिस धर्मेश जोशी निवासी भदेलवाड़ा, कमलेश सिंह निवासी आठगांव शिलिंग महरखोला और तनुजा जोशी निवासी सिलपाटा को गिरफ्तार कर चुकी है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। एसओजी और पुलिस टीम ने एसआई हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए पलामू झारखंड निवासी आरोपी पंकज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पंकज शर्मा गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था। वर्तमान में नक्सलवाद क्षेत्र झारखण्ड में छिपा हुआ था जिसे पकड़ने में पुलिस टीम को कड़ी मशक्कत के बाद सफलता हासिल हुई । पुलिस टीम ने आरोपी को ट्रांजिट रिमांड के लिए न्यायालय,एसडीजेएम पलामू, डाल्टनगंज में पेश किया था। न्यायालय ने आरोपी को 48 घंटे ट्रांजिट रिमांड स्वीकृत किया था। जिसके बाद पुलिस उसे यहां पकड़कर लाई। टीम में कांस्टेबल मनमोहन भंडारी, जनरैल सिंह शामिल रहे।