पिथौरागढ़ टुडे 15 नवंबर
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के एक स्कूल में तैनात शिक्षिका का पीछा कर छेड़खानी और मानसिक उत्पीड़न करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक मार्च 2020 से शिक्षिका को परेशान कर रहा था। आरोपी कय्यूम अंसारी उत्तर प्रदेश के खीरी लखीमपुर का रहने वाला है।
पीड़िता शिक्षिका के अनुसार उनके स्कूल का रास्ता कुमौड़ से होकर जाता है। लॉकडाउन से पूर्व कुमौड़ स्थित एक मिठाई की दुकान में वह अपने पिताजी के साथ जाया करती थी। इसी दौरान उस मिठाई की दुकान में काम करने वाला कर्मचारी खरीदारी के दौरान पर्ची में अपना मोबाइल नंबर लिखकर देने लगा। शिक्षिका के अनुसार कई बार वह सामान के साथ जबरदस्ती अपना मोबाइल नंबर लिखी पर्ची पकड़ा देता है। दुकान स्वामी से शिकायत करने पर उन्होंने माफी मांगी और आरोपी को दुकान से हटाने की बात कही। लेकिन इसके बाद भी आरोपी युवक शिक्षिका को परेशान करता रहा। आरोपी शिक्षिका का पीछा करने के अलावा घर के आसपास भी घूमता था। आरोप है कि सुबह शाम स्कूल से घर को आते-जाते समय रास्ते में खड़ा होकर कमेंटर करता था। इससे शिक्षिका को दूसरे रास्तों से स्कूल जाना पड़ता था। आखिरकार मानसिक रूप से परेशान हो चुकी शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कय्यूम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कय्यूम कुमौड़ तिराहे में एक दुकान किराये में लेकर चला रहा है।