मुनस्यारी(पिथौरागढ़)। हिमनगरी मुनस्यारी में दो दिसंबर से मुनस्यारी महोत्सव होगा। जोहार क्लब में हुई मुनस्यारी महोत्सव समिति की बैठक में दो दिसंबर से महोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
जोहार क्लब अध्यक्ष एवं मुनस्यारी महोत्सव के संरक्षक केदार मर्तोलिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में महोत्सव के आयोजन पर चर्चा की गई। पदाधिकारियों ने कहा कि कोरोनाकाल में महोत्सव का आयोजन नहीं किया जा सका। अब कोरोना के मामलों में कमी आ चुकी है। इसको देखते हुए महोत्सव का आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया है। मुनस्यारी महोत्सव समिति के अध्यक्ष राजू पांगती ने बताया कि दो दिसंबर 2021 से मुनस्यारी महोत्सव आयोजन किया जाएगा। महोत्सव महात्मा गांधी क्रीड़ास्थल मुनस्यारी मैदान में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महोत्सव को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। बैठक में मुन्ना सयाना, रवि बृजवाल, कुलदीप रावत, हरीश चिराल, गगन पांगती, बीरू चिराल, सुरेंद्र बृजवाल, भुवन धर्मशक्तू, हिमांशु धर्मशक्तू सहित सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।