पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के देव सिंह मैदान में चल रही शरदोत्सव एवं विकास प्रदर्शनी में अभद्रता और पुलिस के साथ गाली गलौज व मारपीट करने वाले युवक को ‌पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
शनिवार की शाम को एसआई प्रदीप कुमार, संजय पूनिया कांस्टेबल नारायण राम, जय कुमार के साथ देव मैदान में शरदोत्सव मेला ड्यूटी में तैनात थे। इस दौरान मेले में लगे नाव- झूले में मनीष खाती झूले वाले से बहसबाजी करने लगा। जिसे झूला कर्मी नीचे उतारने का प्रयास कर रहा था लेकिन वह झूले से नहीं उतरा। जिसके बाद झूला कर्मी ने पुलिस टीम को मामले की पूरी जानकारी दी। मौके पर पहुंची टीम ने जब युवक से नीचे उतरने को कहा तो वह पुलिस कर्मियों के साथ धक्का मुक्की कर गाली- गलौच करने लगा और मारपीट पर उतारु हो गया। वह पुलिस टीम को जान से मारने की धमकी देने लगा। समझाने के बाद भी वह नहीं माना। जिसके बाद सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने के जुर्म में उसके खिलाफ धारा 186/332/353/504/506 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।