पिथौरागढ़ टुडे 14 नवंबर

जौलजीबी। काली एवं गोरी नदी के संगम पर स्थित ऐतिहासिक, पारंम्परिक एवं व्यापारिक जौलजीबी मेले का शुभारंभ  प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह मेला हमारी बहुत बड़ी सांस्कृतिक धरोहर है। मेले धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देते हैं। जौलजीबी मेला भारत- नेपाल के मैत्री संबंधों को एक करने का कार्य करता है। इस मेले को और अधिक विकसित एवं सुविधायुक्त बनाया जाएगा। मेले का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया। स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। मेला 24 नवंबर तक चलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने पिछले चार महीनों में प्रदेश के हित में 400 से अधिक फैसले लिए हैं। इन सभी फैसलों का शासनादेश भी जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने जो भी घोषणाएं की हैं उन्हें धरातल पर उतारा भी है। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मैंने इस भूमि में जन्म लिया है। मैं जब भी यहां आता हूं मुझे अच्छा लगता है लोगों का अपार प्यार मिलता है। उन्होंने कहा कि जिले के भ्रमण के दौरान अतिथि शिक्षक उनसे मिले तथा धन्यवाद दिया कि उनका मानदेय 15 हजार से 25 हजार रुपए प्रतिमाह कर दिया है, इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों का भी मानदेय बड़ा दिया गया है भविष्य में भी प्रदेश के हित में भी अनेक फैसले लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत किये जाने के लिए महिला समूहों को आर्थिक रूप से सहयोग देने के लिए तीन से पांच लाख तक का ऋण शून्य प्रतिशत ब्याज पर दिया जा रहा है। इसके परिणाम स्वरूप आज ये महिला समूह अन्य को भी रोजगार प्रदान कर रहे हैं। कैबिनेट मंत्री विशन सिंह चुफाल ने कहा कि यह मेला भारत एवं नेपाल दोनों देशों का सांस्कृतिक मेला है। पूर्व में यह एक बड़ा व्यापारिक मेला होता था अब इसका स्वरूप धीरे- धीरे बदल रहा है। इस अवसर पर सांसद अजय टम्टा ने केंद्र की ओर से संचालित कार्यों की जानकारी दी। धारचूला के विधायक हरीश धामी ने मेले के आयोजन के लिए विधायक निधि से 15 लाख रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने शॉल ओढ़ाकर तथा प्रतीक चिह्न भेंट कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री एवं अन्य अतिथियों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।

उन्होंने चामी से मेतली तक मोटर मार्ग का निर्माण, जौलजीबी में स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण, जौलजीबी से वनराजि जनजाति बस्ती गानागांव- पचकाना -ढुंगातोली तक सड़क का निर्माण, मवानी-दवानी से माणीधामी मोटर मार्ग निर्माण, बसंतकोट से मुन्नगरधार-उछैती-लीलम तक मोटर मार्ग का निर्माण, सिमगड़ नदी के दाई ओर स्थित घटन(नाचनी) बाढ़ सुरक्षा के लिए तटबंध निर्माण, मुनस्यारी बरारगाड़ के बाई ओर खेत भराड़ गांव में बाढ़ सुरक्षा के लिए तटबंध निर्माण, एलोपैथिक चिकित्सालय तेजम का उच्चीकरण, मल्लधार से मडलकिया तक मोटर मार्ग का निर्माण, बलमरा से बसोरा-सल्याड़ी मोटर मार्ग का निर्माण, नोला पब्लिक स्कूल जुम्मा को अनुदान सूची में सामिल किए जाने, जौलजीबी में बुनकर भवन का निर्माण, एलोपैथिक चिकित्सालय बरम के लिए कार्यवाही करने, स्थानीय लोगों की सहमति पर मुनस्यारी को नगर पंचायत बनाने, ग्राम पंचायत पांगला के स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने के लिए कार्रवाई करने के साथ ही जौलजीबी मेले के आयोजन के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र की महत्वपूर्ण बरम से कनार तक सड़क का निर्माण करने के लिए वन विभाग से अनापत्ति भी मिल गई है। इस सड़क का शीघ्र ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में अनेक समस्याएं आई। उसके बाद लोगों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करने के लिए स्वयं सहायता समूहों के लिए 119 करोड़ का पैकेज घोषित किया गया। पिछला ऋण को माफ करते हुए 5 लाख तक का ऋण शून्य ब्याज पर दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त परिवहन एवं पर्यटन के क्षेत्र में कार्य कर रहे व्यक्तियों को भी आर्थिक सहायता के लिए 200 करोड़ रुपये का पैकेज जारी करते हुए उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से धनराश‌ि जमा की जा रही है। इसके अतिरिक्त 205 करोड़ रुपये का पैकेज होटल व्यवसाय के क्षेत्र के लिए जारी करने के साथ ही आशा, उपनल कर्मी, ग्राम प्रधानों के हित में निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्राथमिक एवं सामुदायिक चिकित्सालय में भी अनेक स्वास्थ्य की जांचें मुफ्त में की जा रही है।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख धन सिंह धामी, नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वर देवी, जिलाध्यक्ष भाजपा विरेंद्र वल्दिया, ग्राम प्रधान जौलजीबी पुष्पा देवी, जिला पंचायत सदस्य गंगोत्री दताल, भाजपा जिला महामंत्री बीएल जोशी, महिमन कन्याल, जौलजीबी व्यापार मंडल संरक्षक शकुंतला दताल, अध्यक्ष धीरेंद्र धर्मशक्तू, स्वामी विरेंद्रानंद, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका अशोक नबियाल, सदस्य जिला पंचायत महेंद्र बुदियाल, लीला बनंग्याल, अनुवाल समुदाय के अध्यक्ष गुमान सिंह बिष्ट, पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, डीएफओ विनय कुमार भार्गव, उपजिलाधिकारी एवं मेलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला मौजूद रहे। मंच का संचालन राजू नेगी एवं लक्ष्मण सिंह बिष्ट ने किया। जौलजीबी मेले में दो सौ से अधिक दुकानें और 30 से अधिक सरकारी विभागों के स्टाल लगाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *