पिथौरागढ़ टुडे 14 नवंबर

पिथौरागढ़। राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय गुरना में एयरकंडीशनर स्मार्ट क्लास स्थापित की गई है। बाल दिवस पर न्यूरो सर्जन डॉ.महेश शर्मा ने एयर कंडीशनर युक्त स्मार्ट कक्षाओं का शुभारंभ किया।

उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाष जोशी के इन प्रयासों को प्रशंसनीय बताया। इस अवसर पर डॉ.महेश शर्मा और डॉ.केएस मेहता ने विद्यालय को एक-एक लाख रुपये देने की बात कही। उन्होंने भविष्य में भी विद्यालय को सहयोग करने का आश्वासन दिया। उद्घाटन के मौके पर उपस्थित ए क्लास कांट्रेक्टर प्रकाश जोशी ने विद्यालय तक सड़क का सुधार करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सड़क का सुधार होने से बच्चे वाहन से स्कूल परिसर तक आवाजाही कर सकेंगे। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता जुगल किशोर पांडेय ने कहा कि गुरना विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।प्राथमिक पाठशाला गुरना वर्ष 2015 में बंद होने की कगार पर पहुंच गया था। स्थानांतरित होकर इस स्कूल में आए प्रधानाध्यापक सुभाष जोशी ने अपने प्रयासों से विद्यालय का सुधार करने के प्रयास शुरू किए। विद्यालय के लिए उन्होंने अभिभावकों के साथ ही तमाम समाजसेवियों की मदद से स्कूल तक सड़क बनाई और बस भी संचालित की। वर्तमान में स्कूल में 155  छात्र-छात्राएं हैं। अधिकांश बच्चे 23 किलोमीटर दूर से भी बस से इस स्कूल में पढ़ने आ रहे हैं। प्रधानाध्यापक सुभाष जोशी ने बताया कि अभी तक 30 लाख रुपये का सामुदायिक सहयोग से विद्यालय में भौतिक संसाधन जुटाए जा चुके हैं। विद्यालय की सभी कक्षाओं के फर्स में टाइल्स लगाए गए हैं। मध्याह्न भोजन के लिए अलग से कक्ष बनाया गया है। विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे, खेल मैदान, सात कंप्यूटर, लैब, दो इनवर्टर भी लगाए गए हैं। अब स्कूल की कक्षाओं को एयरकंडीशनर युक्त बना दिया गया है। यह प्रदेश का पहला सरकारी प्राथमिक स्कूल है जिसमें एयरकंडीशनर कक्षों में स्मार्ट कक्षाएं संचालित होंगी।

शिवशंकर जोशी के संचालन में आयोजित विद्यालय के उद्घाटन अवसर पर राहुल साह, अनिल मेहरा, यशवंत महर, सुनील भट्ट, सुरेश जोशी, संजीव पौरी, प्रकाश चंद, प्रकाश थापा, बसंत पुनेठा, ललित मेहता, प्रकाश भट्ट, दिनेश दिगारी, गोविंद सिंह धपोला आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *