पिथौरागढ़ 16 नवंबर। शराब पीकर वाहन चलाने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने और शांति व्यवस्था भंग करने पर पिथौरागढ़ पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान कमलेश कुमार निवासी अल्मोड़ा और विनोद सिंह निवासी वड्डा को शराब पीकर वाहन चलाने पर धारा- 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया। दोनों वाहनों को एमवी एक्ट में सीज कर दिया है। उधर जाजरदेवल पुलिस ने चेकिंग के दौरान पिथौरागढ़ शहर निवासी दिपांशु मेहरा और निसार खान का शांति व्यवस्था भंग करने पर 151- सीआरपीसी के तहत चालान किया गया।