पिथौरागढ़ 16 नवंबर। पिथौरागढ़-घाट नेशनल हाइवे में गुरना मंदिर के समीप हुई कार दुर्घटना में लापता युवक का शव मंगलवार की सुबह खाई से बरामद कर लिया गया है। दो युवकों के शव सोमवार की शाम को ही खाई से निकाल लिए गए थे। दुर्घटना में मारे गए तीनों युवकों का पोस्टमार्टम करने के बाद अंतिम संस्कार किया गया।
सोमवार को हल्द्वानी से पिथौरागढ़ को आ रही स्विफ्ट कार संख्या यूके 05डी- 5444 गुरना मंदिर के समीप लगभग पांच सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई थी। इस दुर्घटना में बीसाबजेड़ निवासी नीरज सौन और धीरज सौन की मौत हो गई थी जबकि इग्यारदेवी के घिंघरानी गांव निवासी सुरेंद्र सिंह मेहता लापता हो गया था। सुरेंद्र की ढूंढ़खोज के लिए पुलिस, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और फायर सर्विस के जवानों ने रात 1.30 बजे तक रेस्क्यू अभियान चलाया लेकिन उसका पता नहीं चल सका। रेस्क्यू टीम ने मंगलवार की सुबह फिर से ढूंढ़खोज शुरू की और गहरी खाई से लापता सुरेंद्र सिंह का शव भी बरामद कर लिया। इस दौरान एसपी लोकेश्वर सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान का जायजा लिया।