पिथौरागढ़ 16 नवंबर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बजरंग दल के प्रांत सुरक्षा प्रमुख सोनम पांडे ने खुर्शीद से हिंदू समाज से माफी मांगने को कहा है। उन्होंने कहा कि सलमान खुर्शीद ने इस किताब में हिंदू समाज की तुलना बोको हराम और इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकी संगठनों से करके हिंदुत्व का अपमान किया है। उन्होंने कहा है कि हिंतुत्व एक सहष्णुता और उदारवादी भावना से ओतप्रोत के समग्र दर्शन है। किताब में जो भी तथ्यहीन बातें हैं वह केवल किताब को बेचने के उद्देश्य से की गई हैं। पुस्तक से यदि विवादास्पद टिप्पणी को न हटाया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने इस किताब की बिक्री पर रोक भी लगाने की मांग की है।