पिथौरागढ़। विभाग में फिर से तैनाती और चार माह का वेतन देने की मांग को लेकर पिथौरागढ़ कलक्ट्रेट स्थित आंदोलन स्थल में आमरण अनशन पर बैठे स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मियों ने भूख हड़ताल खत्म कर दी है। मंगलवार को विधायक चंद्रा पंत ने अनशनकारियों को जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त कराई।
कोरोना काल में चार माह काम कराने के बाद बिना वेतन दिए निकाले स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मी दोबारा सेवा में रखने और वेतन देने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर थे। विधायक चंद्रा पंत ने संविदा कर्मियों से मुलाकात कर उन्हें जल्द ही काम पर रखने और चार माह का रूका हुआ वेतन दिलाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद आंदोलनकारियों ने हड़ताल को खत्म कर दिया है। इससे पूर्व यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष ऋषेंद्र महर के नेतृत्व में कर्मियों के समर्थन में धरना दिया था।
पिथौरागढ़ सहित राज्य और देश की खबरों के लिए लॉगिन करेंः www.pithoragarhtoday.com