रुद्रपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को यहां बंगाली समाज के साथ संवाद करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि भाजपा हमेशा इस समुदाय के साथ खड़ी है और आगे भी खड़ी रहेगी। नड्डा ने कहा कि भाजपा के संस्थापक खुद श्यामा प्रसाद मुखर्जी थे और भाजपा और बंगाली समुदाय का भाई भाई का नाता है। बंगाल जो आज सोचता है वह कल देश सोचता है। सुभाष चंद्र बोस, बंकिम चंद्र चटर्जी जैसे बड़े महापुरुष बंगाल की धरती से जन्मे हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल के अंदर चुनाव के बाद राजनीतिक विद्वेष से कार्य किया जा रहा है जो आपत्तिजनक है। अब तक इसी विदेश के चलते 200 से अधिक हत्या हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश उत्तराखंड प्रदेश में भाजपा को जीतना है और इसके बाद बंगाल में भी अगले चुनाव में भाजपा की सरकार बनाकर प्रजातंत्र स्थापित किया जाएगा। नड्डा ने कहा कि प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार के लगातार बंगाली समाज के हित में कई फैसले लिए हैं। प्रमाण पत्रों से पूर्वी पाकिस्तान सब हटाने का फैसला ऐतिहासिक है और इस अपमानजनक शब्द के हटने से अब बंगाली समाज को न्याय मिला है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार उत्तराखंड के विकास के लिए तमाम योजनाएं प्रदेश को दे रही ।है चारधाम यात्रा जैसे बड़े प्रोजेक्टों पर करोड़ों की लागत से काम किया जा रहा है। सड़क हवाई सेवाएं समेत तमाम विकास कार्य उत्तराखंड और पूरे देश में किये जा रहे हैं। आज लोगों को ऋषिकेश एम्स की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी और लोगों को यही उपचार मिल जाएगा।

पिथौरागढ़ सहित राज्य और देश की खबरों के लिए लॉगिन करेंः www.pithoragarhtoday.com