शाहजहांपुर/पिथौरागढ़। एसजीपीजीआई लखनऊ में नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रूपयों की धोखाधड़ी करने वाले को कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस व एसओजी ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया। चार अगस्त को ग्राम गैना निवासी श्रीमती प्रियंका ने कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी कि अर्जुन मेडीकल कॉलेज शाहजहांपुर निवासी शिवम सिंह ने उनको एसजीपीजीआई नर्सिंग में नौकरी लगाने के नाम पर डेढ़ लाख रूपये लिये थे। उक्त व्यक्ति ने न तो नौकरी लगाई और न ही पैसे वापस किये । तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 420 भादवि बनाम शिवम सिंह पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सीओ ऑपरेशन परवेज अली के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 30 अगस्त को शिवम सिंह पुत्र हरिमंगल सिंह निवासी ग्राम खेड़ा घसा शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश को वरूण अर्जुन मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर से गिरफ्तार कर, धारा 41 सीआरपीसी का नोटिस तामील कराया। पुलिस टीम ने आरोपी को समय से पुलिस और न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होने की हिदायत दी गई है ।