पिथौरागढ़। ऐंचोली में एक दंत युवा मित्र मंडल की ओर से गणेश उत्सव का आयोजन किया गया। बुधवार को कलश यात्रा के साथ चंद्रभागा से गणपति की मूर्ति स्थापना के ल‌िए जूनियर हाईस्कूल ऐंचोली तक लाई गई।
जूनियर हाईस्कूल के मैदान में पंडित सुभाष चंद्र पांडेय ने वि‌धि विधान से पूजा अर्चना कर मूर्ति स्थापित की। 10 दिन तक चलने वाले उत्सव में आठ सितंबर को भंडारे का आयोजन किया जाएगा। नौ सिंतबर को मूर्ति विसर्जन के साथ गणेश उत्सव का समापन होगा। ऐंचोली में एक दंत युवा मंडली पिछले पांच साल से गणेश उत्सव करा रही है। इस अवसर पर होशियार सिंह, हिम्मत सिंह रावत, मनकू वल्दिया, आनंद मल्ल, टीकू वल्दिया, किस्सू रावत, संदीप भंडारी, जितेंद्र बेलाल, महिपाल तिवारी, पंकज पाठक, घनश्याम सिंह, बंटी तिवारी, मनीष रावत, विहिप के जिलाध्यक्ष जगदीश पांडेय, बजरंग दल के सोनम पांडेय समेत मल्लिकार्जुन, एशियन स्कूल, जीजीआईसी ऐंचोली, पनलोट, किरीगांव, ऐंचोली की महिलाएं शामिल रहीं।