पिथौरागढ़। व्यापारियों से साढ़े बारह लाख रुपये से अधिक लेकर फरार होने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने रामपुर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
तीन मई को व्यापारियों ने कोतवाली में तहरीर दी कि इंडियन हैयर सैलून दुकान चलाने वाला अखलाख अहमद उनके पास से निवेश के लिए 1256000 रुपये जमा किए थे। अब वह दुकान बंद करके फरार हो गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420/406 में मुकदमा पंजीकृत किया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ मोहन चंद्र पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी अखलाख अहमद निवासी वार्ड नंबर दो टकाना पिथौरागढ़, हाल निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश को रामपुर में किराए के घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी एंचोली एसआई योगेश कुमार, कांस्टेबल जरनैल सिंह,राजेंद्र शाह, साइबर सेल प्रभारी एसआई प्रियंका इजराल, कांस्टेबल विनि ओली, मनोज कुमार, कमल तुलेरा, गीता पवार मौजूद रहे।